These days many measures are being suggested and told on social media to avoid corona. If they eat it or survive, then Corona virus will not pass. A similar remedy is to prevent garlic from eating corona. This message is rapidly becoming viral. In this case, can corona be avoided by eating garlic. Eating Garlic will prevent Corona virus, Know the truth.
इन दिनों सोशल मीडिया पर कोरोना से बचने के लिए कई उपाय सुझाए और बताए जा रहे है. ये खाइए तो बच जाएंगे या ये पीजिए तो कोरोना का वायरस पास भी नहीं आएगा. इसी तरह का एक उपाय है लहसुन खाने से कोरोना से बचाव हो सकता है. ये मैसेज तेज़ी से वायरल हो रहा है. ऐसे में क्या लहसुन खाने से कोरोना से बचा जा सकता है. इसी मैसेज की सच्चाई जानने के लिए डॉक्टर्स की सलाह ली गई और ऐसे में आप सभी को बता दूं कि वीडियो में हमने एक्सपर्ट्स की राय जानी कि क्या सचमुच लहसुन की मदद से कोरोना वायरस से जंग जीती जा सकती है ।
#CoronavirusGarlic #CoronavirusViralMessage #CoronavirusFacts